
Archived
इस घटना को देखकर उड़े होश, किसी के साथ न हो ऐसा OMG !
शिव कुमार मिश्र
18 Aug 2017 2:50 PM IST

x
OMG, not to be with anyone
ललितपुर: यातायात पुलिस की लापरवाही से तेज गति से भाग रहे एक ट्रक ने पैदल जा रही युवती को कुचल दिया। इस घटना में युवती का एक पैर पूरी तरह से बेकार हो गया। घटना स्थल से राहगीरों की मदद से युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे झांसी रेफर कर दिया गया।
प्रशांत तिवारी
Next Story