

x
Akhilesh reached the house of Shaheed Ayush Yadav, got emotional
Akhilesh reached the house of Shaheed Ayush Yadav, got emotional
कानपूर: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्मीर में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के घर कानपुर पहुँच श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने शहीद के पिता अरुण कांत यादव, माता सरला यादव को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि हम आपके हर कदम पार साथ देने को तैयार है.
इस फिदायीन हमले में कैप्टन आयुष (26) शहीद हो गए वह कुछ वर्षों पहले ही सेना में कमीशंड हुए थे. कैप्टन आयुष इस वर्ष किसी आतंकी हमले में शहीद होने वाले भारतीय सेना के दूसरे अधिकारी हैं. उनसे पहले फरवरी में दाहिया हंदवाड़ा में हुए एक एनकाउंटर में मेजर सतीश शहीद हो गए थे. हमले में कैप्टन आयुष के साथ एक जूनियर कमांडिंग ऑफिसर (जेसीओ) और एक जवान और भी शहीद हो गया था.
शहीद आयुष का परिवार 165, डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ में रहता है. इनके परिवार मे पिता अरुण कांत यादव, माता सरला यादव और बहन रूपल यादव हैं.
शुक्रवार को शहीद आयुष के घर जब अखिलेश यादव पहुंचे तो परिवार वालों की आंखें नम हो गईं. अखिलेश ने परिवार वालों को सांत्वना दी.
शहीद कैप्टन आयुष यादव के घर उनकी स्कूल टीचर पहुंची. उनके घर में लोगों का तांता लगा हुआ है लेकिन परिवार की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं.
Next Story