Begin typing your search...

इस आईपीएस ने ट्रांसफर के बाद कुछ ऐसा कहा कि सबके दिल को छू गया

This IPS said something after the transfer that touched everyone's heart.

इस आईपीएस ने ट्रांसफर के बाद कुछ ऐसा कहा कि सबके दिल को छू गया
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जनपद कन्नौज से स्थानांतरण पर कार्यमुक्त होने से पूर्व जनपद कन्नौज की जनता व अपने अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आभार संदेश लिखा तो उनका मन द्रवित हो गया.


पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि मेरे अधीनस्थ पुलिस कर्मीयो ने पिछले एक वर्ष से ऊपर के समय से उनके साथ कदम से कदम मिलाकर जनपद मे कई त्योहारों, जुलूसों, वीआईपी आगमन आदि मे अपनी मुस्तैदी के साथ शांति व्यवस्था बनाई रखी. इस सहयोग में उनका दिल से स्वागत करता हूँ.


एसपी ने कहा कि इस दौरान स्वाट व सर्विलांस टीम सहित थानों की टीमो द्वारा पेचीदे से पेचीदे केस का सफलतापूर्वक खुलासा किया. जिसके लिए सदैव उनका आभारी रहूंगा. साथ ही जनपद कन्नौज के लोगो द्वारा किसी भी त्योहार और जुलूस को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न करने के लिए पुलिस प्रसाशन का जो सहयोग किया वो अतुलनीय है. इसके लिए मै व जनपद की पुलिस सदैव आपकी आभारी रहेगी.


आप इसी तरह आगे भी पुलिस प्रसाशन का सहयोग करते रहे. कन्नौज जनपद मुझे बहुत अच्छा लगा और यहाँ के लोग व यादें हमेशा मेरे द्वारा प्रसन्नता के साथ याद और स्मरण की जाएगी. आप सब का कोटि कोटि धन्यवाद.

दिनेश कुमार पी I.P.S

शिव कुमार मिश्र
Next Story
Share it