Archived

पैसों के लेनदेन में दो पक्षों में हुई फायरिंग, दो की मौत

Special Coverage News
27 July 2017 5:40 PM IST
पैसों के लेनदेन में दो पक्षों में हुई फायरिंग, दो की मौत
x

कासगंज: पैसे के लेंन देंन के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान ईट पत्थर व् गोली चली जिससे 2 लोंगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और 1 आदमी घायल हो गया. घटना को देखते हुए आला अधिकारी मौके पर मौजूद.

जनपद के कोतवाली पटियाली के मोहल्ला चौक में रवि पुत्र रछपाल कश्यप 18 साल और दुसरे पक्ष के देवराज पुत्र सुगर सिंह ठाकुर में कुछ पैसे को लेंन देंन को लेकर विवाद चल रहा था. जिससे आज किसी बात को लेकर दोनों तरफ से दिन दहाड़े गोलिया व् इट पत्थर लाठिया चलने लगी. इस तरह हये झगड़े से दो लोगो की मौत हो गयी. दोनों तरफ से एकएक आदमी की हत्या की गई है. 1 गंभीर रूप से घायल जिस इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद है. शव को पीएम को भेजा गया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. स्तिथि नियत्रण में है.

Next Story