सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आहत शिक्षा मित्रों ने डिप्टी सीएम के घर का किया घेराव

कौशांबी : माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आहत शिक्षा मित्रों का प्रदर्शन जारी है। आहात शिक्षा मित्रों ने जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह के न्रेतत्व मे आज प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह आवास का घेराव किया।
सिराथू स्थित केशव मौर्या के आवास को लगभग घंटे भर तक घेर कर प्रदर्शन करने वाले शिक्षा मित्रों का कहना है कि वह इस उम्मीद के साथ यहां आए है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम हमारे बीच के है। बढ़ती हुई इस उम्र मे वह बेरोजगार हो गए है, अब वह कौन सा काम करेंगे। डिप्टी सीएम ने गारिणी देखि है इसलिए वह हमारी स्थिति को भलीभांति समझा सकते है।
प्रदर्शनकारी शिक्षा मित्रों की मांग है कि प्रदेश सरकार कोई नया आध्यादेश लाकर उन्हें उनके पद पर बरकार रखे। डिप्टी सीएम के घर पर शिक्षा मित्रों ने उनके बड़े भाई सुखलाल को ज्ञापन सौपा। इसके बाद शिक्षा मित्रों का जुलूस सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल के कार्यालय पहुंचा। विधायक सिराथू के कार्यालय के सामने सड़क पर प्रदर्शन कर उनके परतिनिधि को अपनी मांगों का ज्ञापन सौप बहाली की मांग किया।
रिपोर्टर- नितिन अग्रहरी