

x
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियों की नज़र जून में होने वाले निकाय चुनाव पर टिकी हुई है। सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है यूपी में होने वाले निकाय चुनाव टल सकते है।
दरअशल सत्तारूढ़ दल पार्टी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की थी। बीजेपी ने बीएलओ की लापरवाही और शिथिलता की भी चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
बताया जा रहा है तय समय पर निकाय चुनाव नहीं होंगे। विपक्ष ने भी मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इससे पहले बताया जा रहा था निकाय चुनाव जुलाई से पहले ही हो जायेंगे। लेकिन अब तय समय पर निकाय चुनाव नहीं होंगे।
Next Story