Archived

अमरोहा में हो सकती है बुलंदशहर जेसी कभी भी घटना प्रशासन मौन

Special Coverage News
4 Aug 2016 3:49 PM IST
अमरोहा में हो सकती है बुलंदशहर जेसी कभी भी घटना प्रशासन मौन
x

अमरोहा दानिश खान की रिपोर्ट

गाँव हादीपुर कलाँ थाना नोगांवा सादात जिला अमरोहा के समाजवादी पार्टी के युवाजन जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौहान पुत्र गंगासरन अपने ही गांव में सत्ता के बल पर दबंग गिरी और दलित समाज के लोगो जातिसूचक शब्द व अत्याचार करता हैं । नरेंद्र चौहान के उपर अमरोहा जिले के हर एक थाने मुक़दमा क़ायम है, आये दिन उक्त सपा नेता लोगों से ठगी व लड़कियों का अपहरण एवं सत्ता के बल पर औरतो के साथ गैंग रेप करने वाले का अगर आप आपराधिक इतिहास देखेंगे तो दंग रह जायेंगे इसका पूरा एक गैंग संचालित है.जिसको अमरोहा पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी थानों का संरक्षण प्राप्त हैं । मुख्य मंत्री की लाख चेतावनियों के बाद पुलिस ख़ामोश हैं फिर भी खामोश है।

अपराधों की सूची

न0 1- 452, 354,(8),504,506, sc/st act थाना नोगांवा

न0 2- 376डी, 506, sc/st एक्ट थाना धनोरा

न0 3- 506, 376डी, sc/st एक्ट महिला थाना सिविल लाइन्स अमरोहा

न0 4- 452, 323, 506, थाना नोगांवा सादात जिला अमरोहा में अपराधिक मामले नरेंद्र के ऊपर पूर्ण रूप से यह मुक़दमें दर्ज हैं ।

जिनके सीआरपीसी 164 के तहत ब्यान भी हो चुके हैं इतने संगीन धाराओ में मुक़दमे दर्ज होने के बाद भी जिला अमरोहा की पुलिस चुप्पी साधी हुई है अब देखना है की इस पर सूबे के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव क्या करते है बुलंदशहर की तरह सभी को निलम्बित करते है इस इस अपराधी को और भारी सरंक्षण देते है।

कहाँ गई पिस्टल

बताते चले की इसके पास से पिछले दिनों 27/6/2016 को 9 एम एम् पिस्टल नोगांवा पुलिस ने पकड़ी थी जिस मे नरेंद्र चौहान को छोड़ दिया गया मात्र 151 का चालान करके पिस्टल पुलिस ने या तो नरेंद्र को वापस कर दी है या पुलिस ने अपने पास रख ली थी पिस्टल गांव के ही रविन्द्र जाटव ने नरेंद्र चौहान से छीन कर पुलिस की दी थी, क्यों की नरेंद्र चौहान रविन्द्र जाटव को गोली मार रहा था जो की मिस होने के कारण रविन्द्र जाटव ने मौक़े का फायदा उठा कर पिस्टल को छिन लिया था और थाना नोगांवा सादात के मुंडा खेड़ा चौकी इंचार्ज चन्द्र मुकुट शर्मा को सपुर्द कर दिया गया था जिस पर आर्म एक्ट का मुक़दमा भी कायम नही किया गया बिना लाइसेंसी इंग्लिश पिस्टल आखिर आई कहा से जिला अमरोहा में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है, या कोई बड़ी वारदात को अंजाम दिया ज सकता हैं।

स्पेलशल कवरेज न्यूज़ के रिपोर्टर को हादीपुर गांव के प्रधान व अन्य लोगो ने बताया की यदि कोई अप्रिय घटना यहाँ घाटी तो एसएसपी और डीएम व समस्त पुलिस अधिकारीयों की ज़िम्मेदारी होगी

Next Story