Begin typing your search...

"दलित चक्रव्यूह": मोदी ने बिना तैयारी के चक्रव्यूह भेदा तो हाल होगा अभिमन्यु जैसा

दलित चक्रव्यूह: मोदी ने बिना तैयारी के चक्रव्यूह भेदा तो हाल होगा अभिमन्यु जैसा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

विपक्ष ने मोदी जी के विरुद्ध ऐसे "दलित चक्रव्यूह" कि रचना रची हैं कि अगर मोदी बिना तैयारी के चक्रव्यूह भेदने कि इच्छा रखते हैं तो अभिमन्यु कि तरह ही इस चक्रव्यूह में इनका अंत हो जाएगा | और यदि इनकी तैयारी अर्जुन सरीखा हैं तो यह आने वाला युद्ध पहले कि अपेक्षा अत्यधिक रोचक होने वाला हैं, रोचक इसलिए क्योकि कही विपक्ष अपने ही बनाए इस "दलित चक्रव्यूह" में घिर कर स्वयं का अंत न करले.

अब बात कर ली जाए थोड़ी इस दलित चक्रव्यूह की


तो पहली बात , विपक्ष को यह पूर्णतया आभास हो चुका हैं कि अब "मुस्लिम तुष्टिकरण" करके मोदी से नहीं टकराया जा सकता हैं , क्योकि विपक्ष जितना "मुस्लिम तुष्टिकरण" करेगा , मोदी के हाथ "हिन्दू" और मजबूत करते जायेंगे | इसलिए अब विपक्ष कि नजर "मुस्लिम तुष्टिकरण" पर नहीं , बल्कि हिन्दुओं के एक भाग पर हैं और वो हैं "दलित" | विपक्ष ने इसबार "दलित तुष्टिकरण" की नीति अपनाई हैं, और इसकी सबसे बड़ी वजह बीते लोकसभा चुनाव में लगभग 80% आरक्षित सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा | एक तरफ विपक्ष द्वारा जहा "मुस्लिम तुष्टिकरण" करने से मोदी और मजबूत होंगे और दूसरी तरफ "दलित तुष्टिकरण" करने से हिन्दुओं में फूट पड़ेगी और मोदी कमजोर होंगे | लेकिन विपक्ष कि यह दलित तुष्टिकरण किस प्रकार की होगी ? जो भी होगी, लेकिन मुस्लिम तुष्टिकरण से भी अत्यधिक घातक होगी और मोदी को यह घात समझना होगा | और यह घात वास्तव में मोदी पर नहीं , यह पुरे हिन्दू समाज पर होगा | इसलिए मोदी और हिन्दुओं को पहले से कही अधिक सजग और सावधान होना होगा, क्योकि विपक्ष के फेके जाल में फसने कि संभावना प्रबल होगी |


धर्म, गाय, गीता, भारत माता का अपमान दिखाकर कर विपक्ष हिन्दू धर्म के इस अभिन्न अंग ( शोषित / वंचित / कमजोर ) को प्रताड़ित करेगा, मारेगा, यातना देगा और यातना देते वक़्त वहा "जय श्री राम" और "हर हर महादेव" के नारे लगेंगे. भारत माता कि जय का उद्घोष होगा ताकि उन शोषित / वंचित / कमजोर वर्ग को पूर्णतया आभास हो जाए कि ये लोग बीजेपी के हैं या बीजेपी से सम्बंधित हैं | फिर वही विपक्ष उन शोषित / वंचित / कमजोर कि आवाज बनके इस मुद्दे को इतना गरमा देगा कि उसको निपटना आसान नहीं होगा क्योकि हिन्दुओं का बटना बीजेपी के लिए घातक हैं | विपक्ष का यह हमला , बीजेपी के हथियार से बीजेपी के ही उनलोगों पर होगा जिन्होंने बीजेपी को करीब 80% आरक्षित सीटों पर जीत दिलाई |


भूतकाल में एक से एक महान सेनापतियों से चुक हुई हैं इसलिए ऐसा कोई जरुरी नहीं कि मोदी जी भी इस बिछाए जाल में न फंसे , आखिर वो भी इंसान हैं | इसलिए सिर्फ मोदी जी को ही नहीं, बल्कि समस्त हिन्दुओ को सजग होना पड़ेगा ...क्योकि विपक्ष अब हमारे हथियार से हमपर ही हमला करने का पूरा प्लान बना चुका हैं , और हम थोड़ा भी चुके .... तो चुक जायेंगे ।

रिंकु रघुवंशी की फेसबुक से
Special Coverage News
Next Story