Archived

आईजी लखनऊ ने किया बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा

Special Coverage News
10 Aug 2016 7:34 PM IST
आईजी लखनऊ ने किया बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा
x

बाराबंकी

लखनऊ ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक ऐ सतीश गणेश ने बाराबंकी जिले में घाघरा नदी की बाढ़ से ग्रषित गांवों का दौरा कर बाढ़ राहत चौकी का निरिक्षण किया. इस चौकी का कार्य बाढ़ प्रभावित लोंगों की मदद करना मुख्य उद्देश्य है. इसकी जानकारी मौके पर मौजूद सभी ग्रामीणों को दी. आईजी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया और प्रभावित लोंगों से मिलकर राहत और मदद दिलाई.


आईजी ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारीयों से बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद और सभी जानकारियों को उच्च स्तरीय अधिकरियों को तत्काल बताने का निदेश दिया. सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ सम्भावित इलाकों में गस्त तेज करदें ताकि हर जानकारी मिल सके और बाढ़ से नुकशान होने से बचाया जा सके. आईजी ने सुरक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देश भी दिए.


आईजी के साथ इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अब्दुल हामीद, उपजिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी , गोंडा जिले की एसडीएम और कई थानों के थानाध्यक्ष साथ रहे.



Next Story