लखनऊ जोन में चलेगा एक माह का ''आॅपरेशन विश्वास''- आईजी ए सतीश गणेश

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान स्थापित करना है। गृह विभाग द्वारा जहां इसके लिए सतत् प्रयास किये जा रहे है वहीं पुलिस महानिदेशक के द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में लखनऊ जोन की पुलिस द्वारा भी इस संबंध में सराहनीय प्रयास किये गये हैं जिन्हें आगे गति प्रदान करने हेतु शीघ्र ही पूरे जोन में एक माह का ''आॅपरेशन विश्वास'' चलाये जाने की तैयारी की गई है। साथ ही लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर विशेष बल देते हुए चिन्हित 1200 गुण्डो पर गुण्डा एक्ट की तैयारी की गयी है।
पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ जोन ए0 सतीश गणेश ने बताया कि वर्ष 2016 के बीते सात महीनों में दुराचार के आरोपी 400 अपराधियों को जेल के सीखचों के पीछे किया गया है। छेड़खानी जैसे अपराधों की घटनाओं पर लगाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुये 1148 शोहदों को भा0द0वि0 की धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया तथा उन पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी शुरू की गयी है। दुराचार की घटनाओं के बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है और आगामी 15 दिन में उन्हें भी जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा।