
Archived
डीजीपी सुलखान सिंह आये ट्विटर पर, सुनेगे आपकी शिकायत सीधे
शिव कुमार मिश्र
3 May 2017 5:52 PM IST

x
डीजीपी आये ट्विटर पर
launch the official twitter account of DGP UP Sulkhan Singh
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने अब विधिवत ट्विटर बना लिया . अब आप अपनी शिकायत सीधे डीजीपी को भी कर सकते है. इससे भी पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ट्विटर पर शिकायत सुनते रहे है.
डीजीपी सुलखान सिंह ने अब अपना ट्विटर एकाउंट बना लिया. अब आप अपने डीजीपी को कोई भी समस्या सीधे लिख सकते है. अगर कोई सुनवाई नहीं करता है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते है. यूपी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहेगी.
Next Story