Archived

अधिकारी प्रत्येक दिन सुने जनता की समस्यायें, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - शिवपाल सिंह

Special Coverage News
13 Aug 2016 4:26 PM IST
अधिकारी प्रत्येक दिन सुने जनता की समस्यायें, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - शिवपाल सिंह
x
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने युवाओं से कहा कि वे अपना अधिक से अधिक समय पढ़ाई पर लगाये। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के विकास सम्भव नही है। शिक्षा से ही समाज जागरूक होता है तथा शिक्षित व्यक्ति ही प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाता है। यादव ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश को देश में सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है तो हम सभी लोगों को मिलकर शिक्षा के विकास के लिए प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाली जनता को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी जनता ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा पाती है तथा दूसरे लोगों को भी उसके लिए प्रेरित करती है।



--
Next Story