Begin typing your search...

बीजेपी ने दिया सपा को बड़ा झटका, मुरादाबाद मेयर की सीट पर कब्जा बरकरार

बीजेपी ने दिया सपा को बड़ा झटका, मुरादाबाद मेयर की सीट पर कब्जा बरकरार
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

मुरादाबाद

यूपी के मुरादाबाद नगर निगम के मेयर की म्रत्यु के बाद रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को तगड़ी शिकस्त दी है. बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखते हुए सपा को तगड़ी पटखनी दी है. ये चुनाव सपा ने अपनी पूरी दमखम से लड़ा था लेकिन आपसी कलह के चलते बीजेपी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. कम हुए मतदान के बाद राजनितिक पंडितों ने भी परिणाम सपा के पक्ष में कर दिया था, लेकिन मुस्लिम बाहुल्य सीट पर सपा का हारना सपा के लिए शुभ संकेत नहीं है.




मिली खबर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिनोद अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार राजकुमार प्रजापति को 35815 वोटों से हरा दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस एतिहासिक जीत से पुरे प्रदेश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.


आख़िर क्या वो कारण रहे हैं कि 75.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल ही नहीं किया है।

01- बीजेपी से विनोद अग्रवाल 66535 वोट,

02- सपा से राजकुमार प्रजापति 30720 वोट,

03- कैसर अली क़ुद्दूसी निर्दलीय 18750 वोट,

04- कोंग्रेस से आनंद मोहन गुप्ता 6830 वोट,

05- मोहम्मद शकील निर्दलीय 5748 वोट,

06- शीरी गुल 2640 वोट,

07- धर्मेन्द्र कुमार निर्दलीय 1771 वोट,

08- जावेद अंसारी निर्दलीय 532 वोट,

09- सरोज निर्दलीय 1493

10- मनोज सैनी निर्दलीय 221 वोट,

11- संगीत निर्दलीय 510 वोट,

12- मोहम्मद असलम निर्दलीय 350 वोट,

अब सपा हार के इस कारण पर मंथन कर रही है, कि आख़िर लिस्टों में गड़बड़ी कहाँ हुआ है, साथी मतदाताओं के घर तक वोटर स्लीप क्यों नहीं पहुंची।



Special Coverage News
Next Story