Begin typing your search...
सपा ने किया हंगामा, मोदी जी जनता के विकास पैसा दो

सपा ने यूपी को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर सपा सांसदों ने राज्यसभा में खूब हंगामा किया और वेल में आ गए. सपा सांसदों का कहना है कि केंद्र सरकार योजनाओं के लिए यूपी सरकार को बजट नहीं दे रही. इससे राज्य के विकास कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं.
लोकसभा में भी हुआ हंगामा
सपा सासंदों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही और लंच तक सदन नहीं चल पाया. वहीं, लोकसभा में भी शून्यकाल के दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने इस मामले को उठाते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. मुलायम ने कहा कि केंद्र सरकार का उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला रवैया है.
बजट के अभाव में विकास कार्य लटके
सपा सांसदों का कहना है कि बजट के अभाव में सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना , जल योजना, अनुसूचित जाति के छात्रों के वजीफे के मामले समेत कई योजनाएं अटकी पड़ी हैं. इससे यूपी की जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम भी उठा चुके हैं बजट का मुद्दा
इससे पहले सीएम अखिलेश यादव भी बजट का मुद्दा उठा चुके हैं. इस बार उन्होंने एक बुकलेट जारी कर बताया कि किन-किन तरीकों से केंद्र सरकार ने पैसा रोक रखा है. दरअसल, सपा की रणनीति साफ है कि अब वह उत्तर प्रदेश के विकास के मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमले और तेज करेगी, क्योंकि यूपी चुनाव सिर पर हैं और बीजेपी वहां विकास पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में सपा बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाना चाहती है.
Next Story