Archived

लखनऊ में दो सगी बहनों की हत्या से दहला शहर, राजधानी में अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ा

Special Coverage News
16 July 2017 11:12 AM GMT
लखनऊ में दो सगी बहनों की हत्या से दहला शहर, राजधानी में अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ा
x
two sister murder in Lucknow hindi news,
लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की हत्या से हडक़ंप मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची डायल 100 टीम के सिपाही घर के अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गए। महिलाओं की लाश कमरे में बेड पर पड़ी थी। प्रथम दृष्टïया घटना लूटपाट और हत्या की लग रही है। इस मामले में आईजी जय नारायण ने एसएसपी दीपक कुमार को तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी देने के निर्देश दिया है। वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिटी क्षेत्र की बजरंग कालोनी में रहने वाली दोनों सगी बहनें साइबर कैफे चलाती थीं, जिसका नाम रिचा साइबर जोन है। आज सुबह पुलिस को पड़ोसियों के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों बहनों के शव बेड पर अस्त-व्यस्त हालत में पड़े मिले। इन महिलाओं के शरीर पर चोट के निशान और गला दबाकर हत्या किए जाने से सबूत मिले हैं। वहीं एक महिला के ऊपर कुर्सी रखी गई थी। ऐसा लग रहा है कि हत्या करते समय विरोध से बचने के लिए बदमाशों ने कुर्सी का इस्तेमाल किया।
लखनऊ के गुडंबा इलाके में रविवार को दो सगी बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में किरायेदारों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ कर रही है। बता दें, कि बजरंग विहार रहने वाले बद्री प्रसाद की बेटी केसर श्रीवास्तव उर्फ़ जुग्गुन और संदल श्रीवास्तव जीवनधारा कॉन्वेंट कॉलेज अकेले रहती थी। इस दौरान घर का सामान बिखरा मिला लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। वहीं डबल मर्डर की सूचना मिलते ही आईजी रेंज जयनारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डॉयल 100 के सिपाहियों ने अंदर जाकर देखा तो वह सन्न रह गए. दोनों सगी बहनों के शव बेड पर पड़े थे और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशों ने डकैती डाली और विरोध में उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक एक्स्पर्ट, फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कल राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसको लेकर नेशनल और लोकल स्तर की इंटेलिजेंस एजेंसियों के अफसर राजधानी में डेरा डाले हुए हैं। साथ ही विधानसभा में विस्फोटक मिलने की घटना के बाद एनआईए और एटीएस की टीम भी काफी सक्रिय है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विधानसभा में विस्फोटक मिलने की घटना को आतंकी साजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है, तब भी लखनऊ की पुलिस अलर्ट नहीं है। इससे पूर्व गोमतीनगर क्षेत्र में डकैती की कई घटनाएं हो चुकी हैं जो लखनऊ की पुलिस की नाकामी और बदमाशों के हौसले बुलंद होने की हकीकत बयां कर रही हैं।
Next Story