Archived

बहुत घटिया होते हैं वामपंथी, कितनी घटिया हरकत करते है जानलो

Special Coverage News
31 July 2016 12:37 PM IST
बहुत घटिया होते हैं वामपंथी, कितनी घटिया हरकत करते है जानलो
x

चंदन श्रीवास्तव

वामपंथी अखिलेश यादव सरकार की ऐसी तारीफ करते घूम रहे हैं कि वैसी तारीफ खुद अखिलेश यादव भी अपने सरकार की नहीं कर सकते।


तारीफ के बारे में जानने से पहले आज के अखबार की एक खबर का जिक्र करता हूं। कल नोएडा से छह सदस्यीय एक परिवार कानपुर किसी रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने के लिए निकला था। रास्ते में दिनदहाड़े एक दर्जन के करीब डकैतों ने उनकी कार को रुकवा लिया। वे सबको अपह्त कर के एक खेत में ले गए। वहां परिवार की 35 साल की एक मां और 14 साल की बेटी का एक दर्जन बदमाशों ने गैंगरेप किया। पूरे तीन घंटे तक यह वहशियाना नाच चला। फिर परिवार के पास जो कुछ भी पैसे, जेवर वगैरह थे, वे छीन कर आराम से निकल गए।


आपके लिए डाकू-डकैत कल की बात होगी। हमारे उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार ने आज भी उन्हें सहेज कर रखा हुआ है। वे दिनदहाड़े भी किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
और वामपंथी इन दिनों यूपी भर में कहते घूम रहे हैं कि अखिलेश सरकार में औरतों को सुरक्षा मिली है, कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।


कम से कम अखिलेश यादव की आंख में इतना पानी शेष है कि खुद अपनी सरकार के बारे में ऐसा दावा करने की हिम्मत उन्होंने नहीं की है। दो दिन पहले एक पुस्तक विमोचन के लिए आए अतुल अंजान ने सपा सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाएं पहले से सुरक्षित हुई हैं। सभी जाति-धर्म के लोगों को बराबर मौके दिए जा रहे हैं।
अतुल अंजान के इस दावे पर सख्त आपत्ति कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने तुरंत की। बावजूद इसके उन्होंने अपना दावा वापिस नहीं लिया।
बहुत घटिया होते हैं वामपंथी।

Next Story