Begin typing your search...
इस जावांज दरोगा को नहीं मिला समय से इलाज, हो गई मौत जिम्मेदार कौन?

लखनऊ
राजधानी की भूतनाथ चौकी इंचार्ज केजी शुक्ला को समय से इलाज नहीं मिल पाने के कारन असामयिक म्रत्यु हो गई ऐसा आरोप उनके परिजनों ने यूपी पुलिस के अधिकारीयों पर लगाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीमार होने ने बाद भी सही इलाज और सही समय पर छुट्टी न मिलने पर लखनऊ के भूतनाथ चौकी इंचार्ज नेक इंसान ,खुशमिजाज़ व्यक्तित्व के धनी के जी शुक्ल जी का डेंगू से पीजीआई में असामयिक निधन हो गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस के बड़े अफसरो की लापरवाही में सब इंस्पेक्टर की मौतहो गई, पुलिस का कोई भी अफसर अस्पताल देखने नही गया. केजी शुक्ल गर्भवती पत्नी, बूढ़ी मां का सहारा थे. अब कौन सभालेगा पुरे परिवार को.
इस असामयिक घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है. नहीं समझ पा रहे की ये कौन सा [पहाड़ टूट गया हम सभी पर, परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है.
Next Story