Archived

UP में 25 आईएएस का ट्रांसफर, कासगंज के जिलाधिकारी आर पी सिंह बने

UP में 25 आईएएस का ट्रांसफर, कासगंज के जिलाधिकारी आर पी सिंह बने
x
25 ias transfer in up

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात शासन प्रसाशन को चुस्त दुरस्त रखने के उद्देश्य से 25 आईएएस अधिकारीयों का तबादला किया. सभी अधिकारीयों को तुरंत अपने पद पर पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया. कासगंज के जिलाधिकारी समेत दो दर्जन मुख्य विकास अधिकारी भी बदले गये.


1. जिलाधिकारी कासगंज के विजयेन्द्र पांडियन प्रबंध निदेशक यूपी एससी वित्त विकास निगम बनाये गये.

2. आईएएस अधिकारी आर पी सिंह अब कासगंज के नये जिलाधिकारी होंगे

3 संजीव रंजन मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर बने

4 आईएएस अधिकारी चांदनी सिंह सीडीओ बागपत

5 आईएएस अधिकारीसैमुअल पाल एन सीडीओ इलाहाबाद बने

6 आईएएस अधिकारी अनुज सिंह सीडीओ गोरखपुर बने

7 आईएएस अधिकारी अपूर्वा दुबे सीडीओ अमेठी

8 आईएएस अधिकारी रमेश रंजन सीडीओ गाज़ियाबाद

9 आईएएस अधिकारी दीपी रंजन सीडीओ हापुड़

10 आईएएस अधिकारी राजकमल यादव सीडीओ प्रतापगढ़

11 आईएएस अधिकारी रवीन्द्र कुमार मनडर सीडीओ आगरा

12 आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार सीडीओ फर्रुखाबाद

13 आईएएस अधिकारी हर्षिता माथुर सीडीओ बस्ती

14 आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल सीडीओ गोंडा

15 आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन सीडीओ मिर्जापुर

16 आईएएस अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सीडीओ बरेली

17 आईएएस अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सीडीओ वनारस

18 आईएएस अधिकारी आर्यका अथौरी सीडीओ मेरठ

19 आईएएस अधिकारी नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय विशेष सचिव अल्पसंख्यक विभाग

20 आईएएस अधिकारी जगदीश अपर निदेशक यूपी प्रसाशन एवम प्रवंधन अकेडमी

21 आईएएस अधिकारी शमीम खान विशेष सचिव चिकत्सा शिक्षा विभाग

22 आईएएस अधिकारीह्रदय शंकर तिवारी निदेशक चिकत्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ

23 आईएएस अधिकारी भावना श्रीवास्तव विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन

24 आईएएस अधिकारी नागेन्द्र प्रताप विशेष सचिव वाणिज्यिकर एवं मनोरंजन

25 आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नॉएडा

Next Story