Begin typing your search...
अभी अभी यूपी विधानसभा में मिला विस्फोटक पदार्थ, उड़े होश, सीएम योगी ने बुलाई आपात बैठक
यूपी विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, विस्फोटक मिलने का खुलासा

लखनऊ: यूपी विधानसभा की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. दो दिन पहले 12 जुलाई की सुबह यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने का खुलासा हुआ है. फौरेंसिक जांच मे विस्फोटक मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि डेटोनेटर नहीं मिला है.
UP CM Yogi Adityanath calls a high level meeting at 10:30 am today, over assembly security after suspicious white powder was found
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2017
डेटोनेटर होने के बाद ही ये बम का रूप ले लेता है. सुबह साढ़े दस बजे सीएम योगी ने सुरक्षा को लेकर बैठक बुलाई है. 12 जुलाई की सुबह यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिला. ये उस जगह पर रखा था जहां तमाम पार्टियों के विधायक बैठते हैं.
UP CM Yogi Adityanath calls a high level meeting at 10:30 am today, over assembly security after suspicious white powder was found
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2017
इस विस्फोट का नाम PETN बताया जा रहा है. एफएसएल की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. बड़ा सवाल यह है कि यह विस्फोटक अंदर कैसे पहुंचा? विधानसभा के अंदर घुसने से पहले कई सुरक्षा घेरों की तरफ से की गई जांच से गुजरना पड़ता है.
Next Story