Archived

BJP नेता ने दिया आज़म को करारा जबाब

Special Coverage News
3 Aug 2016 12:59 PM IST
BJP नेता ने दिया आज़म को करारा जबाब
x

उत्तर प्रदेश में जारी गैंगरेप की राजनीती के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह का एक ट्विटर पर पोस्ट सामने आया है। जिसमें उनोहने प्रदेश सरकार के काबिना मंत्री आज़म खान के कल के घटिया बयान पर हमला किया है



आईपी सिंह ने आजम खान पर हमला करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि मियां आजम खान की बेटी और बीबी से गैंगरेप हो जाए, तब आजम की आंख खुलेगी। बुलंदशहर हाई वे पर 12 साल की बेटी और मां के साथ गैंगरेप पर ओछी बात कही।

Next Story