Begin typing your search...
BJP बताए आए दिन क्यों हो रहे जवान शहीद? - मायावती

लखनऊ : राजस्थान में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी बीएसपी। आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान प्रदेश पदाधिकारिओं के साथ बैठक की। राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तैयारीयों में बीएसपी जुटी हुई है।
बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा राजस्थान मे जनहित, जनकल्याण की घोर अनदेखी की गयी है। राजस्थान में गरीब दलित, पिछड़े, धार्मिक अल्पसंख्यक ज्यादती के शिकार है।
सुप्रीमो मायावती ने देश में शहीद हो रहे जवानों पर बयान देते हुए कहा केंद्र, राज्यों में BJP की सरकार के बावजूद भी सीमाएं असुरक्षित है। BJP बताए आए दिन क्यो हो रहे जवान शहीद?
सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मोदी सरकार में न जवान सुरक्षित है और न ही जनता सुरक्षित है।
Next Story