Begin typing your search...
रेप मामले में जमानत के बाद भी गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बरकरार

लखनऊ : रेप मामले में आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें जमानत मिलने के बाद भी बरकरार है। कल पास्को कोर्ट ने गायत्री प्रजापति समेत तीन लोगों की जमानत दे दी। गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके सहयोगी पिंटू और विकास वर्मा को अदालत से कल जमानत मिल गई।
खबर आ रही है गायत्री को जमानत मिलने के बाद बड़े अफसरों ने शुरू की निगरानी। लखनऊ पुलिस जमानत कैंसिल करने की कवायद में जुटी हुई है। कल सक्षम अदालत में पुलिस गायत्री की बेल कैंसिल करने की अर्जी देगी। गायत्री को जमानत मिलने के तथ्यों की भी जांच कराइ जाएगी। यूपी पुलिस के अभियोजन विभाग से भी मदद ली जा रही है।
वही गायत्री प्रजापति को अन्य मामले में रिमांड पर लेने की भी तैयारी हो रही है। लखनऊ पुलिस ने जिला कोर्ट में अर्जी डाली है। रेप पीड़िता को धमकाने के अन्य मामले में पुलिस ने ये अर्जी डाली है। गौतमी पल्ली, गोमतीनगर थाने में दर्ज है गायत्री पर अन्य मुकदमे। रेप मामले में जमानत मिलने के बाद रिमांड पर लेने की तैयारी।
Next Story