
Archived
गायत्री प्रजापति की जमानत की ख़ुशी बदली मातम में जब ....?
शिव कुमार मिश्र
25 April 2017 5:46 PM IST

x
लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को रेप केस में जमानत मिलते ही उनके परिजनों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन ये ख़ुशी ज्यादा देर नहीं रुकी और तब तक यह खबर आ गई कि गायत्री के सपनों की बनी बिल्डिंग को तोडा जाएगा.
गायत्री ने यह बिल्डिंग लखनऊ विकास प्राधिकरण के चीफ सत्येन्द्र कुमार से मिली भगत कर सरकारी जमीन पर निर्माण कराया था जिसे शासन ने तोड़ने का आदेश पारित कर दिया. यह आदेश निहित अधिकारी को पन्द्रह दिन पहले दिया जा चूका है. इस बिल्डिंग के गिरने की खबर से गायत्री के समर्थकों में फिर मायूसी छा गई है.
Next Story