Archived

गायत्री प्रजापति की जमानत पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, गायत्री के आरोपी साथी हुए फरार

Vikas Kumar
28 April 2017 12:45 PM GMT
गायत्री प्रजापति की जमानत पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, गायत्री के आरोपी साथी हुए फरार
x
लखनऊ : नाबालिग से गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी सरकार में रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को गायत्री की जमानत पर रोक लगा दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी।

गायत्री प्रजापति की जमानत पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई। राज्य सरकार की अपील पर हाईकोर्ट ने आज सुनाया फैसला है। रेप के मामले में सेशन कोर्ट ने गायत्री को जमानत दी थी। गायत्री के आरोपी साथी भी होंगे गिरफ्तार। हाई कोर्ट ने पिंटू सिंह, विकास वर्मा को गिरफ्तार करने के आदेश दिए है।

जमानत रद्द होते ही गायत्री प्रजापति के आरोपी साथी की धरपकड़ तेज हुई। अमेठी, लखनऊ में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। पिंटू सिंह और विकास वर्मा अपने-अपने घरों से फरार मिले है। लखनऊ में तैनात एसडीएम टीपी वर्मा का बेटा है विकास। एसडीएम पिता से भी पुलिस ने पुछा विकास का ठिकाना। आईजी जॉन ने दोनों की गिरफ़्तारी के लिए 4 टीमें बनाई है।
Next Story