Begin typing your search...

IG सतीश गणेश की चेकिंग से लखनऊ जोन में मचा हडकम्प

IG सतीश गणेश की चेकिंग से लखनऊ जोन में मचा हडकम्प
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

लखनऊ

पुलिस की मुस्तैदी जांचने निकले आईजी जोनलखनऊ ए सतीश गणेश से के तूफानी दौरे से पुरे जोन में हडकम्प मचा हुआ है. अभी तक ये हडकम्प लखनऊ तक सीमित था लेकिन रात अचानक सीतापुर में पहुंचकर थानेदारों और अधिकारीयों की असलियत सामने आई.

राजधानी की पुलिस की नींद उड़ाकर आईजी ए सतीश गणेश ने रात ज़ोन के जिले सीतापुर का रुख कर लिया. फिर क्या कई अधिकारी तो अपने घरों में आराम फरमा रहे थे तो कई अपनी टाँगें फैलाये कुर्सी पर ही सो रहे थे. आईजी सतीश भरद्वाज जैसे सभी आईजी ओर डीआईजी रात्री चेंकिंग का सख्त रुख अपनाएं तो अपराधियों के हौसले पस्त हो जायेंगें साथ ही पुलस विभाग भी एलर्ट हो जायेगा.

आज के दौरे में कई क्षेत्राधिकारी अपने घर में सोते मिले जबकि लोकेशन क्षेत्र में होने की बताई जा रही थी, सीतापुर पुलिस में हडकम्प तो तब मच गया जब आईजी थाना महोली में रात्री में पहुंच गये.

आपको बतादें कि थानेदार से लेकर एसपी तक सबको कालिदास मार्ग में पहुंच बनाने की आवश्यकता होती है, नकि क्षेत्र में अपराध रोकने की. जिस दिन इस प्रक्रिया से पुलिस विभाग बाहर आ जयेगा उसी दिन पुराने दिन पुलिस के लौट आयेंगे. लोग वर्दी देखते ही भयभीत होने लगेंगें. आज पुलिस का भी जनता के दिल से निकल चूका है साथ ही विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है. जब मंत्री खुलेआम अधिकारीयों की माँ बहन कर सकता है तो अधिकारी किसी भी कार्य को अंजाम नहीं दे सकते है. ये किसी भी सरकार के विफलता का सबसे बड़ा कारण है.
Special Coverage News
Next Story