
Archived
सख्त सीएम के आदेश को भी दिखा दिया ठेंगा, जब 50 से ज्यादा IAS ने नहीं दिया सम्पत्ति विवरण
शिव कुमार मिश्र
4 May 2017 2:32 PM IST

x
More than 50 IAS has not given property details
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बार बार निर्देश के बाबजूद भी कई आईएएस अधिकारीयों ने अपनी सम्पत्ति विवरण नहीं दिया. इस प्रकरण में लगभग 50 आईएएस अधिकारीयों ने चल तो 20 आईएएस अधिकारीयों ने अभी अचल सम्पत्ति का विवरण दाखिल नहीं किया. सीएम की इस प्रकरण पर निगाह बिगड़े उससे पहले ही प्रमुख सचिव सख्त हो गये.
प्रमुख सचिव ने अपर मुख्य सचिव और सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को तलब किया है. सभी अधिकारीयों को उनकी सभी सम्पत्ति विवरण के साथ तलब किया गया है. फिर भी लगभग 50 आईएएस अधिकारीयों ने चल तो 20 आईएएस अधिकारीयों ने अभी अचल सम्पत्ति का विवरण नहीं दिया है.
कई बार व्यौरा को लेकर सख्त निर्देश देने के बावजूद भी अधिकारीयों की लापरवाही ठीक नहीं है. इसमें सबसे ज्यादा परिवहन विभाग के अधिकारी है. जिन्होंने अपना व्यौरा अभी तक दाखिल नहीं किया है.
Next Story