Archived

मुख़्तार के बेटे अब्बास ने पूंछा पीएम मोदी से, क्या आप मेरे इस सवाल का जबाब दे पाओगे!

मुख़्तार के बेटे अब्बास ने पूंछा पीएम मोदी से, क्या आप मेरे इस सवाल का जबाब दे पाओगे!
x
बर्बाद कर डाला देश को, मार डाला किसान अब क्या करोगे

लखनऊ: युवा बसपा नेता और पूर्वांचल के शेर के नाम से जाने वाले मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन पर तीखा हमला बोला. अब्बास ने कहा है कि जब बेंक में पैसा रखने और निकलने डालने पर भी टेक्स लगेगा तो इससे बढिया दिन और क्या हो सकते है.


अब्बास ने कहा कि पुरे विश्व में डीजल पेट्रोल सबसे महंगा भारत में मिलता है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतें लगातार गिर रही है. किसान वैसे ही गरीबी की मार से मरा जा रहा है उसे गोलिया चलवा कर मारने की क्या जरूरत है. साहब ने अपने भाषण के दौरान 2014 में ऐलान किया था कि अब बीजेपी के साशंन में किसान को आत्महत्या की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. किसान खुश हुआ जमकर वोट दिया आपकी सरकार बनाई लेकिन उसे पता नहीं था यंहा आत्महत्या से नहीं गोलियों से मारा जाएगा.


अब्बास ने कहा कि में प्रधानमंत्री जी से पूंछ रहा हूँ कि बीते तीन साल के दौरान आपने कितने रोजगार बढाये कितने युवाओं को नये रोजगार उपलब्ध कराये. कोई इसका जबाब है. क्या जनता का लुभावने भाषणों से पेट भर जाएगा. देश की आर्थिक स्तिथि भी डगमगाती नजर आ रही है. आपने तो अच्छे दिनों का वादा किया था कहाँ है वो अच्छे दिन? अब आपकी बेंक में पैसा निकलने डालने पर भी पाबंदी लग गई. अपराध चरम सीमा पर है पता नहीं कब किसके यहाँ चोरी डकैती पढ़ जाय कोई नहीं पता. क्या यही आपके अच्छे दिन है.

Next Story