योगी सरकार कुपवाड़ा हमले में शहीद कैप्टन आयुष के परिजन को 30 लाख की सहायता देगी
Yogi Sarkar will help 30 lakhs of martyrs of Captain AYUSH in Kupwara assault

लखनऊ: कुपवाड़ा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजन को उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लाख रुपये बतौर सहायता देने का एलान किया है. यह घोषणा राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की.
.@myogiadityanath #UPCM ने हमले में शहीद हुए प्रदेश के कैप्टन आयुष यादव के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए 30 लाख रु. की आर्थिक मदद की घोषणा की है।2/2 pic.twitter.com/i7j2HKgfFD
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 28, 2017
राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज यहां बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कुपवाड़ा में आतंकवादी वारदात में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है. सरकार ने शहीद के परिवार के लिये 30 लाख रपये की मदद का एलान भी किया है.
#UPCM श्री @myogiadityanath ने कुपवाड़ा में सेना के कैम्प पर हुए हमले में सैनिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 1/2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 28, 2017
उन्होंने कहा कि आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है. कुपवाड़ा में आतंकवादी एक बड़ी साजिश के तहत आये थे जिसे हमारे फौजियों ने नेस्तनाबूद किया. उसमें हमारे आयुष यादव शहीद हुए. सरकार शहीद परिवार के हर सुख दुःख में शामिल है.
मालूम हो कि कानपुर के जाजमउ निवासी आयुष उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित एक सैन्य शिविर पर कल हुए फिदायी हमले में शहीद हो गये थे. आतंकवादियों ने चौकीबल स्थित पंजगांव में एक बटालियन शिविर पर हमला किया था. सेना ने दो दहशतगदोर्ं को मार गिराकर उनके हमले को विफल कर दिया था. माना जा रहा है कि हमलावरांे का संबंध दहशतगर्द संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है.