
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यालय में कामकाज का किया बंटवारा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी सचिवों को अलग अलग विभागों का काम सौंप दिया. यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता द्वारा दी गई. अब सीएम ने सभी विभगों की जिम्मेदारी अपने सचिवों में बाँट दिया.
मुख्यमंत्री ने अपने विभागों का बंटबारा इस तरह किया
1. विशेष सचिव रिग्जियान सेम्फिल को नियुक्ति, कार्मिक, ग्रह, उर्जा, आबकारी, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, राज्यसम्पति विभागों कार्य देखेंगे.
2. विशेष सचिव अजय कुमार उच्च शिक्षा, चिकत्सा शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा, पर्यावरण, लोक निर्माण, खनन, सहकारिता, परिवहन विभागों का कार्य देखेंगे.
3. विशेष सचिव अमित सिंह आवास, पर्यटन, एपीसी, सूचना, महिला कल्याण, बाल विकास, समाज कल्याण, आईडीसी विभाग का कार्य देखते.
4.विशेष सचिव शुभ्रांत सक्सेना राजस्व, क्रषि ,न्याय, खाद्य रसद ,खादी, वित्त, कर निबंधन,केंद्र सरकार से समन्वय, सिचाई, बाढ़, लघु सिचाई, चीनी,गन्ना , प्रोटोकाल विभाग देखेंगे.