Archived

PCS-J परिणाम -2015- अंशु शुक्ला प्रथम, अंशुमाली पाण्डेय को मिला दूसरा स्थान

Special Coverage News
6 Aug 2016 9:41 AM IST
PCS-J परिणाम -2015- अंशु शुक्ला प्रथम, अंशुमाली पाण्डेय को मिला दूसरा स्थान
x

पूर्वांचल ने एक बार फिर साबित किया कि शिक्षा में कोई नहीं है सानी, पीसीएस जे के 2015 के परिणाम में लखनऊ की अंशु शुक्ला प्रथम , गोरखपुर के अंशुमाली को द्वतीय तथा सोनभद्र की रूचि सक्सेना को तीसरा नम्बर मिला है. घोषित परिणामों में 195 प्रतियोगियों को सफलता मिली है.



लखनऊ की रहने वाली अंशु शुक्ला ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में प्रथम स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है. अंशु शुक्ला के पिता अतुल कान्त शुक्ला फारेस्ट आफिसर और माँ रश्मि शुक्ला हाउस वाईफ है.


गोरखपुर के रहने वाले अशुमाली पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में द्वतीय स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है. अंशुमाली पाण्डेय के पिता प्रेमनारायण शुक्ल कुशीनगर कोर्ट में सिविल जज के पेशकार है. उनोहने इंटरमीडिएट की पढाई कुशीनगर से की है.

Next Story