Begin typing your search...
पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल

लखनऊ: यूपी प्रभारी ओम माथुर ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज स्वामी प्रसाद मौर्या को बीजेपी में शामिल किया। बीजेपी के लिए यूपी चुनाव से पहले यह एक बड़ा दांव माना जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए बीएसपी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद मायावती ने मौर्य के आरोपों का जवाब देते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था। स्वामी प्रसाद ने कहा था कि मायावती दलितों के लिये नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिये संघर्ष करती हैं। उनका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है।
Next Story