किसान की बरबादी का जिम्मेदार कौन?
Who is responsible for the destruction of the farmer?

देश का अन्नदाता कहा जाने वाला किसान आज दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है. उसकी इस हालत का जिम्मेदार कौन? क्यों चुनाव में झूंठे आश्वासन देकर उसका वोट लेकर उसको ठगते हो. उसको लगता है कि उसने इस बार सही सरकार का चयन किया है, लेकिन कुछ महीने बाद वो फिर महसूस करता है कि फिर हो गई गलती. कौन होगा इसका जिम्मेदार?
अभी अभी खबर मिली कि कर्ज से परेशान किसान ने हमीरपुर में ट्रेन के सामने कूदकर आत्म हत्या कर ली. कौन है इस आत्महत्या का जिम्मेदार? हमारा सिस्टम , हमारी सरकार , हमारा खुद वो किसान?
जब हमारे देश में विधानसभा , लोकसभा और राज्यसभा में माननीय सांसद और विधायक , एमएलसी का वेतन भत्ते पर विधेयक आता है तो विना किसी व्यवधान के ध्वनिमत से पारित हो जाता है. कभी इस तरह के विधेयकों पर सदन की कार्यवाही रुकी नहीं न. फिर जनता की समस्या के बारे में चर्चा पर बहस होकर सदन वाधित क्यों होता है.
बात किसान की करें तो इस देश का किसान खुशहाल नहीं होगा देश का विकास नहीं होगा क्योंकि इस देश में किसान की संख्या बहुतायत में है जब किसान खुशहाल होगा देश में खुद ही प्रगति की राह पर चल पड़ेगा. लगातार खबरें आती है किसान की आत्महत्या की और जब सदन में चर्चा होती है तो मौजूदा सरकार पिछली सरकारों को कोसने का काम करती है. आप अपनी उपलब्धि क्यों नहीं बताते कि इस कानून और नियम से अब किसान आत्म हत्या नहीं करेगा. नहीं बोलेंगे मरने वाले से इस देश के नेता को कोई हमदर्दी नहीं है. अगर हमदर्दी होती तो जरुर उसके बारे में सोचता.
बात करते है आज जिस गरीबी की मार झेल रहे किसान ने आत्म हत्या की है उसकी, हमीरपुर जिले के चंद्पुरवा गांव का है जहां रहने वाला किसान लल्लू कोरी दो बीघे का कास्तकार था . लल्लू की तीन बेटियों थी जिसमे से एक बेटी का वो विवाह कर चूका था इसी के चलते उसमे 1.50 लाख रुपये का क़र्ज़ किसान क्रेडिट कार्ड और गांव वालो से ले रखा था जिसकी अदायगी को लेकर वो परेशान रहने लगा ऊपर से दो बेटियों कि शादी कि चिन्ता भी उसे खाए जा रही थी . किसान अपना परिवार चलाने के लिए गांव के लोगो के जानवरों को चराने का काम करता था, और आज जब कुछ गांव के लोगो ने उससे अपने पैसो का तगादा किया तो उसने ट्रेन के आंगे कूद कर आत्महत्या कर ली.
बस कुछ देर परिजन परेशान रहेंगे अब इसकी बेटी के हाथ कौन पीले करेगा. कौन सम्भालेगा इसका परिवार. और अब तो इसको इस देश की सबसे घटिया सिस्टम से भी लड़ना पड़ेगा जिसका नाम है जांच?