
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- दलित छात्र को...
दलित छात्र को निर्वस्त्र करके मुर्गा बनाकर उसकी पीठ पर ईंटे लादीं - विधायक ब्रजेश कठेरिया

मैनपुरी: जिले के किशनी विधानसभा से सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया ने दलित उत्पीडन पर दिखाई सरकार से नाराजगी। विधायक ने बताया कि ग्राम बसुरा सुल्तानपुर,थाना कुरावली,जिला मैंनपुरी में 11 वर्ष के दलित छात्र की भैंस क्षत्रिय समाज के लोगों के खेत में चली गई,जिससे गुस्साये क्षत्रिय समाज के लोगों ने उक्त दलित छात्र को निर्वस्त्र करके मुर्गा बनाकर उसकी पीठ पर ईंटे लादीं व इतना पीटा कि उसके गुप्तांगों पर गंभीर चोटों के निशान हैं।
पीडित के परिवारीजनों ने शिकायत थाने में की मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। स्वयं मैंने कई बार पुलिस से कार्यवाही करने को कहा मगर सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अगर दलितों के साथ इस तरह की घटनाओं पर सरकार चुप बैठेगी तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन करेगी।
मैंनपुरी में 11 वर्ष के दलित छात्र की भैंस क्षत्रिय समाज के लोगों के खेत में चली गई,जिससे गुस्साये क्षत्रिय समाज के लोगों ने पीटा, विधायक pic.twitter.com/P3YN3YV8t0
— Special Coverage (@SpecialCoverage) May 14, 2017
मैंनपुरी जिले के पुलिस प्रशासन को मैं चेतावनी देता हूँ,अगर इस प्रकरण में कार्यवाही न की गई तो यह प्रकरण विधानसभा में गूँजेगा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही न होने तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा और हमारी पार्टी इस अंधी,बहरी सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरने को मजबूर होगी।