Begin typing your search...
निठारी कांडः 8वें मर्डर केस में मनिंदर और कोली दोषी करार, 24 जुलाई को सजा पर फैसला
नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में युवती का अपहरण कर रेप और मर्डर के मामले में गाजियाबाद की स्पेशल CBI कोर्ट ने पंधेर और सुरेंद्र कोली को दोषी पाया है।

गाजियाबाद: नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में युवती का अपहरण कर रेप और मर्डर के मामले में गाजियाबाद की स्पेशल CBI कोर्ट ने पिंकी सरकार हत्याकांड में पंधेर और सुरेंद्र कोली को दोषी पाया है। कोर्ट 24 जुलाई को सजा पर फैसला सुनाएगी। निठारी कांड दिसंबर 2006 में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था। निठारी कांड के एक अन्य मामले में कोली को फांसी की सजा मिल चुकी है। पंधेर 2014 से जमानत पर बाहर था।
वही पंधेर को कोर्ट ने हत्या और रेप की कोशिश समेत सबूत मिटाने और साजिश रचने का दोषी पाया है। उसे जेल भेज दिया गया है। साल 2006 में निठारी स्थित कोठी नंबर D-5 के बाहर उस वक्त सैकड़ों लोग जमा हो गए, जब कोठी के पीछे स्थित नाले से एकाएक कई कंकाल और खोपड़ियां मिलने लगीं। खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते निठारी में मीडिया का जमावड़ा लग गया। कई चौंकाने वाले ऐसे खुलासे हुए, जिन्हें सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए।
12 साल पहले 20 जून, 2005 को आठ साल की एक बच्ची ज्योति नोएडा के निठारी इलाके से अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद से इस इलाके में लगातार बच्चे गायब होने लगे। एक साल तक लगातार बच्चों के गायब होने यह सिलसिला चलता रहा और करीब दर्जनभर बच्चे गायब हो गए। मामला राष्ट्रीय स्तर पर आने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया।
7 मई 2006 को 21 साल की लड़की पायल जब गायब हुई तो पुलिस को अहम सुराग उसके मोबाइल से मिला। पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई। उसके बाद जब उसमे से एक नंबर पर कॉल की गई तो उसका नाम मनिंदर सिंह पंधेर का था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में पंधेर और उसके नौकर कोली को आरोपी बनाया।
इसके बाद पूरे निठारी मामले का खुलासा हुआ था, जिसमें ज्योति, पुष्पा विश्वास, नंदा देवी, पायल, रचना, हर्ष, कुमारी निशा, रिम्पा हलधर, सतेंद्र, दीपाली, आरती, पायल, पिंकी सरकार, अंजली, सोनी, शेख रजा खान और बीना का रेप किया गया था। रेप के बाद उन्हें मारकर पंढेर के घर में दफन कर दिया गया था।
Next Story