Archived

मुजफ्फरनगर: गो हत्या की खबर सुन भड़के ग्रामीण, घर में आग लगाने का प्रयास

Special Coverage News
31 July 2016 1:14 PM IST
मुजफ्फरनगर: गो हत्या की खबर सुन भड़के ग्रामीण, घर में आग लगाने का प्रयास
x
मुजफ्फरनगर: शानिवार को गोहत्या की खबर सुन आक्रोशित ग्रामीणों ने कांधला गांव में एक घर पर हमला बोल दिया, जिसके बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। गोहत्या के आरोप में पुलिस ने एक परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। वहीं, गांव में आज भी तनाव बना हुआ है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना कल शाम उस समय शुरू हुई, जब गुस्‍साए ग्रामीण जिशान कुरैशी के घर के बाहर एकत्र हो गए और उन पर एवं उनके परिवार के सदस्यों पर गोहत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि भीड़ ने कुरैशी के घर को नुकसान पहुंचाया और इसमें आग लगाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि जब भीड़ घर के बाहर पहुंची, कुरैशी अपनी पत्नी शहनाज और दो अन्य लोगों सद्दाम और मोटा के साथ घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि में परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित गोहत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तनाव व्याप्त होने के कारण गांव में भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
Next Story