Archived

मुजफ्फरनगर में धार्मिक संघर्ष, एक की मौत एक घायल

मुजफ्फरनगर में धार्मिक संघर्ष, एक की मौत एक घायल
x
फ़ाइल फोटो
मुजफ्फरनगर: जिले के एक गाँव में सोमवार की देर शाम पानी के नाली से कीचड़ को लेकर विवाद हो गया ये मामला इतना तूल पकड गया जिससे दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग और पथराव होने लगी,इस पुरे संघर्ष में 22 वर्षीय युवक के सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है जहां उसकी मौत हो गई.


जानिए क्या है मामला..
ये मामला मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के नसीरपुर गांव का है. देर शाम दो समुदायों के बीच नाली के टूट जाने से सडक पर कीचड़ जमा होने को लेकर बहसबाजी शुरू हो गयी जो आगे चलकर खूनी संघर्ष में बदल गयी. दोनों पक्ष में जमकर पथराव और फायरिंग हुई जिसमें 22 वर्षीय युवक आकाश के सिर में गोली लग गयी।युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है जहां उसकी मौत हो गई.युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

गाँव में पुलिस तैनात
गांव में भारी सांप्रदायिक तनाव है. तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स और पीएसी को गांव में तैनात किया गया है.पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने धावा बोलकर पथराव और फायरिंग की जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस के 100 नंबर पर सूचना देने के बाद डेढ़ घंटे बाद वह घटनास्थल पर पहुंची. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर ग्राम प्रधान समेत 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
Next Story