
Archived
मुजफ्फरनगर:गौकशी की सूचना पर पुलिस ने 3 युवक किये गिरफ्तार, पुलिस पर पथराव , भीड़ ने आरोपी छुडाये
शिव कुमार मिश्र
27 Jun 2017 10:30 AM IST

x
मुजफ्फरनगर; गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. घटना जिले के बेहद सवेदनशील कोतवाली नगर के खालापार क्षेत्र की है. गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पार्टी पर पथराव की भी खबर मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक गौकशी की घटना की सूचना पर पुलिस पार्टी खालापार में पहुंची. पुलिस ने मौके से तीन युवक गिरफ्तार कर लिए और चल दी. जिससे मौजूद भीड़ ने पुलिस की गाडी पथराव कर तोड़ दी. और गिरफ्तार आरोपियों को भी छुड़ा लिया.
घटना कोतवाली नगर के खालापार थाना क्षेत्र की है. माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामला गरमागरम है. हंगामा जारी है. स्तिथि तनावपूर्ण है.
Next Story