
Archived
शामली एसपी जब निकले ट्रक पर भेष बदलकर, फिर मचा हडकंप और ...
शिव कुमार मिश्र
16 Aug 2017 9:37 AM IST

x
चित्र में ट्रक में बैठे व्यक्ति को अगर आप साधारण क्लीनर समझ रहे हैं तो होशियार हो जाइए क्योंकि यह हैं शामली के एसपी "अजय पाल शर्मा जी" जो कि भेस बदलकर शामली पुलिस की चेकिंग के लिए ट्रक में बैठकर निकले हैं.
चेकिंग के दौरान पुलिस की कई खामियों को उन्होंने पकड़ा, कई पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, कप्तान की रियल्टी चेक को देखकर शामली पुलिस में हड़कंप मच गया.
मेरे ख्याल से खुद ऐसे चेकिंग करने से कहीं बेहतर हैं ट्रक और अन्य व्हीकल्स में खुफिया कैमरे लगाकर भृष्ट लोगों को दबोचने की कार्यवाही करना. वैसे समय समय पर खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ यह कार्यवाही भी करते रहना चाहिए.
बार बार ऐसी कार्यवाहियों से भृष्ट लोगों के हौंसले पस्त होंगे और रिश्वतखोरी पर लगाम लगेगी. अन्य अफसरों को भी सिर्फ कुर्सी तोड़ने और अपना घर भरने से निजात पाकर पूरे देश में ऐसी कार्यवाहियों की सख्त जरूरत हैं.
विशाल
Next Story