Archived

उसने मुझे घर बुलाया फिर पिलाया, और फिर कर डाला ...

Special Coverage News
20 July 2017 6:19 PM IST
उसने मुझे घर बुलाया फिर पिलाया, और फिर कर डाला ...
x
He called me home again and again, and then put it ...
नोएडा के सेक्टर 74 में एक महिला ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपने घर बुलाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया। महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से मालदा पश्चिम बंगाल निवासी एक महिला परिवार के साथ सेक्टर 74 स्थित झुग्गियों में रहती हैं। महिला सेक्टर 74 के ही एक अपार्टमेंट में घरेलू नौकरानी का काम करती है। महिला का आरोप है कि अपार्टमेंट के पास ही कुछ दिन पहले उसे होशियारपुर निवासी धीरज मिला। युवक ने उसे अच्छी सैलरी पर कही और काम दिलाने का आश्वासन दिया।

वहीं, महिला का आरोप है कि बीते सोमवार को आरोपी ने किसी बहाने से उसे होशियारपुर स्थित एक मकान में बुलाया। वहां आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया। जिससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने महिला से दुष्कर्म कर फरार हो गया। होश आने पर महिला किसी तरह घर पहुंची। महिला की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
Next Story