Begin typing your search...

पद्म विभूषित प्रोफेसर यशपाल नहीं अब इस दुनिया में नहीं रहे...

पाक‍िस्तान में हुआ था जन्म.

पद्म विभूषित प्रोफेसर यशपाल नहीं अब इस दुनिया में नहीं रहे...
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
वैज्ञानिक और शिक्षाशास्त्री यशपाल का मंगलवार को नोएडा स्थ‍ित आवास पर न‍िधन हो गया। वे 90 साल के थे। यशपाल को पद्म व‍िभूषण से सम्मान‍ित क‍िया गया था।
पाक‍िस्तान में हुआ था जन्म...
- 26 नवंबर 1926 को झांग (वर्तमान पाकिस्तान) में प्रोफेसर यशपाल का जन्म हुआ था। उन्होंने पंजाब यून‍िवर्सिटी से 1949 में फ‍िज‍िक्स में ग्रैजुएशन क‍िया और1958 में पीएचडी की।
- यशपाल कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। इसमें 1963 से 1984 तक योजना आयोग के मुख्य सलाहकार, 1984 से 1986 में यूजीसी के अध्यक्ष जैसे पद शाम‍िल हैं।
- यशपाल दूरदर्शन पर साइंस से जुड़े कार्यक्रमों के सलाहकार मंडल में भी शामिल रहे।
इन बड़े सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं प्रोफेसर यशपाल
- शिक्षा और विज्ञान में उनकी विशेष सेवा के लिए भारत सरकार ने उनको पद्म भूषण (1976), पद्म विभूषण (1913), कलिंगा प्राइज (2009) और मारकोनी प्राइज (1980) से सम्मानित किया था। इसके अलावा यशपाल को लाल बहादुर शास्त्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Special Coverage News
Next Story