Archived

पाकिस्तानी ISI जासूस को 10 साल की सजा, शरण देने वाली को 6 साल की सजा

Kamlesh Kapar
29 April 2017 10:09 AM GMT
पाकिस्तानी ISI जासूस को 10 साल की सजा, शरण देने वाली को 6 साल की सजा
x
Pakistani spy sentenced 10 years
कानपुर : कोर्ट ने पाकिस्तानी जासूस वकास महमूद को 10 साल की जेल और उसे शरण देने वाली सितारा बेगम को 6 साल 10 महीने जेल की सजा सुनाई है। एटीएस ने 2009 में दोनों को गिरफ्तार किया था।

बता दें, कि आरोपी वकास पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट के रुप में काम करता था। लाहौर के रहने वाले वकास पर आरोप था कि वो भारत में रहकर सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्‍तान को भेज रहा था।

वहीं, सितारा बेगम यूपी के ओरैया की रहने वाली है। वकास सितारा बेगम के मकान में किराए पर रहता था और उसने इब्राहिम खान के नाम से फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी बनवा लिया था। यूपी एटीएस ने 27 मई 2009 को उसे कानपुर के बिठूर स्थ‍ित कुमार मेडिकल स्‍टोर के पास से गिरफ्तार किया था।
Next Story