Archived

1993 मुंबई ब्लास्ट में शामिल शख्स की बिजनौर से गिरफ़्तारी, टाइगर मेमन की टीम में था शामिल

Special Coverage News
8 July 2017 2:17 PM IST
1993 मुंबई ब्लास्ट में शामिल शख्स की बिजनौर से गिरफ़्तारी, टाइगर मेमन की टीम में था शामिल
x
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से 1993 मुंबई ब्लास्ट में कथित रूप से टाडा आरोपी आतंकी कादिर अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से 1993 मुंबई ब्लास्ट में कथित रूप से टाडा आरोपी आतंकी कादिर अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसको गुजरात और यूपी एटीएस ने मिलकर नजीबाबाद से पकड़ा है।
शनिवार को यूपी की एटीएस की टीम व गुजरात एटीएस व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को गुजरात पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले ट्रांजिट रिमांड से पहले यूपी एटीएस ने भी कदीर से पूछताछ की।

गौरतलब है कि मुंबई में सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से पैसे और हथियार आए थे। इन हथि‍यारों को बॉर्डर से मुंबई तक लाने की जिम्मेदारी टाइगर मेमन की थी। टाइगर ने इस काम के लिए कई लोगों को अपने साथ शामिल किया था। बताया जा रहा है कि बिजनौर से अरेस्ट आरोपी भी टाइगर मेमन की इस टीम में शामिल था।
Next Story