Begin typing your search...
जब एसडीएम पुष्पा देवरार रात में पहुंची अस्पताल, हालात देखकर उड़े होश!
कोई भी डॉ नहीं मिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर

पीलीभीत: एसडीएम अमरिया पुष्पा देवरार ने देर रात अचानक सीएचसी अमरिया मे छापा मारा. जिसमें मौके पर कई खामिया मिली. रात के समय मरीजो को इमरजेंसी में लाये जाने के बाद कोई भी ऐसी सुबिधा नही पाई गयी जिससे मरीज को तुरंत उपचार मिल सके.
अस्पताल परिसर मे लाईट गुल होने पर उसे जल्द ठीक कराने की चेताबनी भी दी. 24 घंटे मरीजों की इमरजेंसी सेवा के लिऐ एक स्पेशल रूम को अलार्ट करने तथा प्रत्येक डॉ की नामबार सूची पद नाम व रात्री व दिन की डयूटी का चार्ड लगाने की हिदायत दी. मौके पर मौजूद डॉ मंजीत सिंह ही मिले, तथा उन्होने सीएचसी में महिला डॉ ना होने की बात भी की जिस पर एसडीएम द्वारा जल्द महिला डॉ की पोस्टिग कराने की बात कही.
रिपोर्ट -फैसल मलिक
Next Story