Begin typing your search...

प्रदेश में पहली बार अपराधियों की सरकार बनी है - आजम खान

प्रदेश में पहली बार अपराधियों की सरकार बनी है - आजम खान
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
रामपुर : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने यूपी में IAS, IPS और PCS के तबादले को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसते हुए बड़ा आरोप लगाया है। आजम खान ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा यूपी में इस वक़्त IAS, IPS और PCS तक महफूज नहीं है तो जनता की क्या बिसात है

सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सूबे में बड़ी संख्या में क्रिमिनल्स की सरकार पहली बार बनी है। प्रदेश में अपराध आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा चरम पर है। लिहाजा उसी के नतीजे सामने आ रहे हैं। मुझे देशद्रोही कहें या सुरक्षा वापस लें सच यही है।

आजम खान ने कहा यूपी में इस वक़्त IAS, IPS और PCS तक महफूज नहीं है, प्रदेश में अफसरों को घर में घुसकर मारा जा रहा है। और अफसरों पर हमले एमपी और एमएलए करा रहे है। क्योंकि आज सूबे में 140 हार्ड क्रिमिनल्स एमएलए की सरकार है

आजम खान ने गौरक्षकों द्वारा दिल्ली में भैंस ले जा रहे लोगों पर हमला करने पर कहा, 'बिल्कुल सही हुआ है। मैं इसके पक्ष में हूं, जिसके हाथ में, जिसके घर में पशु हो उसे मार देना चाहिए। अंतर इतना ही है कि मैं खुला समर्थन दे रहा हूं और योगीजी मौन होकर समर्थन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा ये लोग देश के सेवक और समाज सुधारक हैं। इन गो रक्षकों को सम्भाल कर रखने की जरूरत है बल्कि सरकार गौरक्षकों को बिना लाइसेंस के हथियार दें। गौरक्षक कोई गलत काम कर रहे है क्या? गौरक्षक गैरकानूनी काम करने पर सजा दे रहें है। सरकार को इन्हें पेंशन भी देना चाहिए।
Vikas Kumar
Next Story
Share it