
Archived
सहारनपुर: भीम आर्मी के समर्थन में दलितों ने किया धर्म परिवर्तन, मचा हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
18 May 2017 7:41 PM IST

x
सहारनपुर में भीम आर्मी की तरफ बड़ा दलितों का रुझान
सहारनपुर: जिले में चल रहे दलित बनाम ठाकुर झगड़े में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस नए मोड़ में भीम आर्मी ने हिन्दू धर्म से परिवर्तित कराकर बोद्ध धर्म स्वीकार कराया जा रहा है. इस नए धर्म स्वीकार करने से क्षेत्र में फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
भीम आर्मी के समर्थन में दलित समुदाय के लोग अब बोद्ध धर्म स्वीकार कर रहे है. इस धर्म परिवर्तन में अब तक 180 परिवार ने बोद्ध धर्म स्वीकार कर लिया. यह घटना थाना सदर बाजार के हसनपुर के गाँव की घटना है.
Next Story