Begin typing your search...

डीआईजी, डीएम, SP के समझाने से नहीं रुका 'पलायन', गुन्नौर बना दूसरा कैराना, जानें मामला

डीआईजी, डीएम, SP के समझाने से नहीं रुका पलायन, गुन्नौर बना दूसरा कैराना, जानें मामला
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
संभल : यूपी के संभल में लड़की भगाने के मामले में दो समुदायों में फिर जमकर बवाल हुआ है। एक समुदाय ने बस्ती पर हमला किया। और कई घरों में आग लगाई।

इस दौरान उपद्रवियों ने आग लगाकर लगभग 20 घरों में लूटपाट की है। घर में घुसकर लोगों को जमकर पीटा भी, जिनमें 6 लोग घायल हो गए है।

वहीं एक पक्ष के लोग इलाके से पलायन करने को मजबूर है। भय के चलते कई परिवारों ने किया गावं से पलायन किया। घटना अस्थल पर संघर्ष के दौरान पुलिस मुकदर्शक बनी रही। ये पूरी घटना गुन्नौर थाना क्षेत्र के नंदरौली में हुआ। बताया जा रहा है गुन्नौर पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ बवाल।

पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी, डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे। गुन्नौर में DIG, DM, SP के समझाने से भी पलायन नहीं रुका। उनके सामने ही करीब दर्जनभर परिवारों ने गांव से किया पलायन। डीआईजी भी नहीं दिला पाए लोगों को सुरक्षा का भरोसा। दहशत के चलते पुलिस अफसरों के सामने पलायन किया।
Vikas Kumar
Next Story
Share it