
Archived
''यादव को खत्म कर दूंगा, रहने नहीं दूंगा'' कैसे धमकाया BJP नेता ने कोतवाल को
शिव कुमार मिश्र
9 April 2017 4:21 PM IST

x
यूपी में बीजेपी नेताओं में सत्ता का नशा अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। शाहजहांपुर जिले में हार से खुन्नस खाए बीजेपी नेता ने प्रभारी कोतवाल को खत्म कर देने की धमकी दी है। हत्या की धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है। क्योंकि मामला बीजेपी के नेता से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं पीड़ित कोतवाल थाने से अपना ट्रांसफर करने की मांग की है।
धमकी का ऑडियो वायरल
मामला जलालाबाद थाने का है। जहां बीजेपी नेता मनोज कश्यप ने शनिवार रात जलालाबाद कोतवाली के प्रभारी कोतवाल अमर सिंह यादव को फोन पर इस तरह से धमकी दी जैसे कोई माफिया डॉन फिरौती के लिए धमकियां देता है। जिसका ऑडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सुने ऑडियो अगले पेज पर
Next Story