Begin typing your search...

यूपी: बेटे ने बीमा के पैसे पाने के लिए मां को गाड़ी से कुचल डाला

Son got crushed by the car to get insurance money

यूपी: बेटे ने बीमा के पैसे पाने के लिए मां को गाड़ी से कुचल डाला
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
बाँदा. यूपी के बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र से एक खबर सामने आई है, आपको बता दे कि 'मां और बेटे के वफादार रिश्ते पर भला कौन शक कर सकता है लेकिन लालच में दो सगे भाईयों ने मिलकर कार से कुचलकर अपनी मां की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के ठिठौरा गांव निवासी अमर सिंह और उसके सगे भाई राहुल सिंह ने कल अपनी मां गुड्डो देवी (46) की तिंदवारी थाना के बेंदाघाट पुलिस चौकी से कुछ दूर पहले कार से कुचल कर हत्या कर दी और थाने में अज्ञात वाहन से दुर्घटना का मामला दर्ज करा दिया.

उन्होंने बताया कि अमर और राहुल के चचेरे भाई अक्षय प्रताप ने कार में लगे खून और गुड्ड़ो के फंसे हुये कपड़ों के टुकड़े देख कर संदेह जताया, तो दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

खबरों के मुताबिक अमर और राहुल ने पूछताछ में बताया है कि उनकी मां गुड्डो देवी के नाम पर 15 दिन पहले दो बीमा पालिसी ली गयी थीं, जिनमें वे दोनों भाई 'नॉमिनी' हैं.

बीमा राशि के लालच में अमर कल अपनी मां को मोटरसाइकिल से चित्रकूट ले गया और साजिश के तहत वापस आते समय राहुल ने कार से बेंदाघाट के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गुड्डो देवी को कुचल दिया.

उन्होंने बताया कि तिंदवारी पुलिस ने अमर की तहरीर पर अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया था.
Ashwin Pratap Singh
Next Story
Share it