
Archived
जाति, धर्म के नाम पर देश को लूटा गया: सीएम योगी आदित्यनाथ
Ashwin Pratap Singh
14 May 2017 6:26 PM IST

x
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 'संयुक्त समन्वय बैठक' में हिस्सा लिया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम स्थल को लेकर चर्चा की गयी. मुलाकात के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रमाबाई रैली स्थल निरीक्षण किया.
आपको बता दे कि, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए रमाबाई रैली को चुना गया है. इस मैदान पर पीएम मोदी, बाबा रामदेव, सीएम योगी समेत 60 हजार लोग योग करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है. इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी यूपी के आयुष विभाग को सौंपी गई है.
बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव विजयोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम का संबोधन भी किया.
आपको बता दे कि, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए रमाबाई रैली को चुना गया है. इस मैदान पर पीएम मोदी, बाबा रामदेव, सीएम योगी समेत 60 हजार लोग योग करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है. इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी यूपी के आयुष विभाग को सौंपी गई है.
बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव विजयोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम का संबोधन भी किया.
सीएम द्वारा कार्यक्रम ने कही गयी बात:-
- जाति, धर्म के नाम पर देश को लूटा गया,महापुरुषों के जीवन से हमें दूर रखा गया,
- हमने महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी न देकर कार्यक्रम कराने की बात कही,
- अपने कौम के महापुरुषों को याद रखना चाहिए,
- आज के छात्र महापुरुषों को नहीं जानते हैं,
- अशोक सिंघल हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी सोच मौजूद है,
Next Story