Archived

बीजेपी नेता के घर से टाइम बम बरामद, मांगी फिरौती

Ashwin Pratap Singh
4 May 2017 6:17 PM IST
बीजेपी नेता के घर से टाइम बम बरामद, मांगी फिरौती
x
time Bomb recovered from BJP leader house
सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बीजेपी नेता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के घर से टाइम बम बरामद किया गया है. टाइम बम के साथ में सदर पुलिस को एक पत्र भी बरामद हुआ है, जिसमें फिरौती की मांग की गई है. उन से 2400000 रुपए मांगे गए हैं. साथ ही यह कहा गया है इसके लिए घर के बाहर एक गाड़ी आएगी रुपये उसमें रखने होंगे.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद अकमल खान भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है इसके लिए गोरखपुर से बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया जा रहा है. पुलिस इसे गंभीर मामला मान कर जांच कर रही है.
Next Story